हाल में मैंने डायलिसिस की ख़ातिर फेशुला की सर्जरी कराई और बाएं हाथ में कलाई के ऊपर फेशुला बनवाया. फेशुला न सिर्फ़ असफल रहा बल्कि संक्रमण हो जाने से वहां सेप्टिक का नया संकट खड़ा हो गया. तब मेरे नेचुरोपैथ और गुरु डॉ० जेता सिंह ने मेरे गुर्दों के इलाज के लिए ‘ब्र्युअर्स यीस्ट’ की पहले से दी जा रही 40 टेबलेट्स प्रति दिन की ख़ुराक़ को बढ़ाकर तुरंत 100 टेबलेट्स कर देने को कहा. [….]