सुनील गावस्कर ने अपनी किताब ‘आइडॅल्स’ में अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स के बारे में लिखा है. इनमें से 22वें नंबर पर पद्माकर शिवालकार और 23वें नंबर पर राजेंद्र गोयल हैं. इन दोनों को ही उन्होंने बहुत ही शिद्दत से याद किया है. राष्ट्रीय फलक पर अपने हुनर से चमक बिखेरने वाले ये दोनों ऐसे हुनरमंद सितारा स्पिनर्स थे, नियति ने जिनको क्रिकेट के अंतर्राष्ट्रीय [….]