पिथौरागढ़ | व्यास घाटी को जोड़ने वाली कैलाश मानसरोवर सड़क खुल गई है. घाटी की तवाघाट-लिपुलेख सड़क में बुंदी से छियालेख तक 25 से ज़्यादा मोड़ हैं. बूंदी और छियालेख का यह मोड़ इनमें सबसे खतरनाक था. बीआरओ के मजदूरों ने दिन-रात काम करके सड़क को चौड़ा भी किया है. [….]