न्यूयॉर्क के फ्लशिंग मीडोज़ में स्थित आर्थर ऐश स्टेडियम यूएस ओपन 2022 के पुरुष वर्ग के फ़ाइनल मैच के दौरान “ओले, ओले, ओले कार्लोस” से गूंज रहा था. दरअसल ये टेनिस के भविष्य का नया थीम सांग है. नया थीम सांग इसलिए कि वहां उपस्थित 24 हज़ार दर्शकों सहित दुनिया भर के टेनिस प्रेमी टेनिस के नए युग का आरंभ देख रहे थे. [….]