एक सीधी सड़क है. पूर्वी घाट की पहाड़ियों से गुजरती और ब्रह्मपुर से पारलाखेमुंडी को जोड़ती. 180 किलोमीटर और 180 अंश का कोण बनाती हुई. गांव में भोर जल्दी होती है, लोग खेती-किसानी के लिए निकल पड़ते हैं. इसलिए जब सुबह चार बजे पारलाखेमुंडी से बस चलती है तो सड़क के किनारे के सारे गांव जाग जाते हैं, [….]