बरेली शहर के क़िला बाज़ार से होकर द्रोपदी कन्या इंटर कॉलेज की तरफ़ जाने वाली गली में दाख़िल होकर जैसे ही आगे के छोटे-से चौराहे पर पहुँचते हैं, ख़ासी भीड़भाड़ वाली एक दुकान की दीवार पर ‘रवि के मशहूर समोसे’ की मुनादी करता फ़्लेक्स जड़ा हुआ नज़र आता है, कड़ाह घेर कर खड़े लोग समोसों के निकलने के इंतज़ार में बेताब मिलते हैं. [….]