चक्रवाती तूफ़ान अम्फान से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी तबाही हुई है. पश्चिम बंगाल में तूफ़ान से मारे गए लोगों के परिवार वालों को दो लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान करते हुए मुख्यंमंत्री ने बताया कि सूबे में 72 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से 15 लोग कोलकाता के हैं. हुगली में दो, हावड़ा में सात, उत्तरी 24 परगना में 17, दक्षिणी 24 परगना में 18, मिदनापुर में छह, हावड़ा में सात और नादिया में छह लोगों के मरने की ख़बर है. [….]