साल के 365 दिन गुलज़ार रहने वाला डिज़्नीलैंड इस महीने बंद रहेगा. शनिवार से इसे बंद करने की घोषणा की गई है. कैलीफोर्निया का डिज़्नीलैंड जुलाई 1955 में शुरू हुआ था और पिछले 65 सालों में अब तक यह सिर्फ़ तीन दिन बंद रहा है. सन् 1963 में जॉन एफ. कैनेडी की हत्या के शोक में, 1994 में नॉर्थरिज़ भूकंप के कारण और सन् 2001 में 11 सितम्बर को. यह पहला मौक़ा है कि ‘धरती की सबसे ख़ुशहाल जगह’ इतने लंबे समय तक सन्नाटे में डूबी रहेगी.
डिज़्नीलैंड में दुनिया भर से जुटने वाले हज़ारों लोगों की भीड़ और कोरोना वायरस के संक्रमण के ख़तरे को देखते हुए प्रबंधन ने ऐहतियातन पार्क अस्थायी तौर पर बंद करने का फ़ैसला किया है.