यह गुज़रे ज़माने की बात है, बहुत पहले की बात कि एक थी रॉयल बायस्कोप कम्पनी और एक थे हीरालाल सेन. फ़ोटोग्राफ़ी के शौक़ीन हीरालाल सेन ने भारतीय सिनेमा की दुनिया में अविस्मरणीय काम किए, मगर बदक़िस्मती से उन्हें और उनके काम को फ़िल्म इतिहास में वह मक़ाम नहीं मिल सका, जिसके वह हक़दार थे. [….]