बहेड़ी में रोडवेज़ बसें रुकने के ठिकाने के सामने ही अहद भाई का चाय का होटल. ये ठिकाना था, इलाक़े भर के तमाम सियासतदानों के जुटने का. सुबह से लेकर देर रात तक यहाँ सियासी और समाजी लोगों की महफ़िलें जमतीं. काँग्रेस के नेता मुकर्रम अली ख़ाँ भी उन नेताओं में से एक थे, जो इस होटल के [….]