आस्था के बांड बड़े जटिल होते हैं. बिल्कुल आर्गेनिक केमेस्ट्री के बांडों की तरह. आस्था का कोई भौतिक स्वरूप रसायन विज्ञानियों के हाथ लग जाता तो शायद दुनिया के सबसे जटिल संरचना वाले पदार्थ में आस्था ही होती. सब कुछ ठीक-ठाक रहा होता तो यह कांवड़ यात्रा का वक्त है. [….]