असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व में जीवों की सूची में दो नई स्तनधारी प्रजातियां जोड़ी गई हैं. प्रजातियों में बिंटूरोंग (आर्कटिक्टिस बिंटुरोंग) और छोटे पंजे वाले ऊदबिलाव (एओनिक्स सिनेरिया) के साथ ही गैंडों के आवास में अब स्तनधारियों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है. काजीरंगा में स्तनधारियों [….]