हर दिन एक समान नहीं होते. खेलों में भी जीवन की तरह ही धूप छाया का खेल चलता रहता है. भारत के लिए पिछले कई दिन छोटी जीत और बड़ी हार वाले थे. कम खुशी और ज़्यादा उदासी वाले थे. खिलाड़ी जीतते तो ज़रूर थे लेकिन वे जैसे ही पदक के पास आते, पदक खिलाड़ियों के हाथों से ऐन मौके पर [….]