बुधवार , 8  मई  2024

संवाद डेस्क












दिल्ली में 200 साल पुरानी पुलिस चौकी बहाल होगी

  • 16:57:PM
  • 20 September 2023

राजधानी के सराय रोहिल्ला इलाक़े में दो सौ साल पुरानी एक पुलिस चौकी फिर से बहाल होगी. फ़र्क़ बस इतना होगा कि अब यहां पुलिस का कोई दफ़्तर होगा. औपनिवेशिक शासन के दौरान 1800 के शुरू में बनी और जर्जर हो चली इस इमारत का पता 2006 में चला. इंडियन नेशनल ट्रस्ट फ़ॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इन्टेक) ने इस चौकी की इमारत की मरम्मत कराई है. इसके पुराने स्वरूप को बरकरार रखने की कोशिश की गई है. एसीपी राजेंद्र सिंह कलकल ने ‘द टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ को बताया कि कॉफ़ी टेबल बुक के लिए रिसर्च के दौरान इस भवन का पता चला था. मिर्ज़ा संगीन बेग़ के संस्मरणों की 1820 की किताब ‘सैर-उल-मनाज़िल’ में इस चौकी का उल्लेख मिलता है. (फ़ोटो | इन्टेक एक्स हैंडिल)

कनाडा में रहने वाले भारतीयों को एहतियात बरतने की सलाह
भारत सरकार ने कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों और विद्यार्थियों के लिए ‘एडवाइज़री’ जारी की है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर इसे साझा किया है. इसमें कहा है, “कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों, राजनीति से प्रेरित हेट क्राइम और आपराधिक हिंसा में वृद्धि के मद्देनजर वहां रह रहे सभी भारतीयों या वहां की यात्रा करने की योजना बना रहे लोगों से सतर्क रहने की अपील की जाती है.”
भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है, “कनाडा में हाल में भारत विरोधी एजेंडे के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वाले भारतीय डिप्लोमेट्स और भारतीय समुदाय के लोगों को निशाना बनाने वाले ख़तरे सामने आए हैं. इसलिए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे कनाडा के ऐसे इलाक़ों में जाने से बचें, जहां इस तरह की घटनाएं हुई हैं. यह भी कहा गया है, “हमारा उच्चायोग/कॉन्सुलेट जनरल कनाडा में भारतीय समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कनाडा के अधिकारियों के संपर्क में हैं.”

भारत सरकार ने कहा है कि सुरक्षा की दृष्टि से कनाडा में ख़राब होते माहौल में भारतीय विद्यार्थियों को ख़ास तौर पर बेहद सतर्क रहने की सलाह दी जाती है. एडवाइज़री में कनाडा में रहनेवाले भारतीय नागरिकों और छात्रों को ये भी सलाह दी गई है कि वे ओटावा में भारतीय उच्चायोग में और टोरंटो और वैंकूवर में भारतीय कॉन्सुलेट जनरल के पास मदद पोर्टल madad.gov.in पर ख़ुद को रजिस्टर करें. सरकार ने कहा है, “ऐसा करने से ये तय किया जा सकेगा कि किसी भी आपात स्थिति में उच्चयोग उनसे सीधे संपर्क कर सके.”

मणिपुरी अभिनेत्री के फ़िल्मों में काम करने पर रोक
इंफाल स्थित सामुदायिक मेईतेई संगठन ने अभिनेत्री और गायिका सोमा लैशराम पर फ़िल्मों और शो में काम करने पर तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया है. उन पर दिल्ली में कथित सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेने को संगठन की उस अपील का अनादर बताया गया है, जिसमें मणिपुर में अशांति रहने तक ऐसे किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होने को कहा गया था. सोमा का कहना है कि यह कोई सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं, बल्कि नार्थ ईस्ट फ़ेस्ट था और उन्होंने अपने राज्य के संकट के बारे में बताने के लिए इस मंच का इस्तेमाल किया. ‘द टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ के मुताबिक राज्य फ़िल्म फ़ोरम ने कहा है कि अगर ऐसा है तो प्रतिबंध उन पर लागू नहीं होते. फोरम ने इस मामले का हल निकालने का वादा भी किया है.

सभी यूज़र्स से फ़ीस मांग सकता है ‘एक्स’
ट्विटर का नया अवतार ‘एक्स’ अपने सारे यूज़र्स पर मासिक शुल्क लागू कर सकता है. समझा जाता है कि विज्ञापन से होने वाली आय का घाटा पूरा करने के लिए ऐसा इरादा किया जा रहा है. ‘एक्स’ के अध्यक्ष एलन मस्क ने इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा कि वह इस बात पर गंभीरता से विचार कर रहे है. मस्क ने पिछले साल 44 बिलियन डॉलर में ट्वीटर को खरीदा था. ‘द टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ की ख़बर के मुताबिक ‘एक्स’ यूज़र्स इस शुल्क वसूली के ख़िलाफ़ एकजुट खड़े हैं.

विज्ञान पुरस्कारों की संख्या 56 होगी, साल भर बाद फैसला
विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले वैज्ञानिकों, तकनीकी विशेषज्ञों और नई खोज करने वालों को केंद्र सरकार के मंत्रालयों द्वारा दिए जाने वाले राष्ट्रीय पुरस्कारों की संख्या अब 56 होगी. पुरस्कारों की संख्या में कटौती के फ़ैसले के एक साल बाद केंद्र सरकार ने यह तय कर लिया है. इसकी आधिकारिक अभी घोषणा बाक़ी है. ‘द हिंदू’ की ख़बर के मुताबिक, इस प्रस्ताव में तीन राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार, तीन विज्ञान रत्न, 25 विज्ञान श्री, 25 विज्ञान युवा शांति स्वरूप भटनागर और तीन विज्ञान टीम पुरस्कार शामिल हैं. ये पुरस्कार विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को दिए जाते हैं, जिनका चयन उच्चस्तरीय कमेटी करती है.

नदियों में तेज़ी से कम हो रही है ऑक्सीज़न
बदलती जलवायु के चलते नदियां गर्म हो रही हैं और महासागरों की तुलना में नदियों में तेज़ी से ऑक्सीज़न की कमी हो रही है.
‘डाउन टु अर्थ’ के मुताबिक पेन स्टेट के नेतृत्व में किए गए एक अध्ययन से पता चलता है कि क़रीब 800 नदियों में से 87 फ़ीसदी का तापमान बढ़ गया है और 70 फीसदी में ऑक्सीज़न गायब हो गई है.’नेचर क्लाइमेट चेंज’ पत्रिका में छपे इस अध्ययन में यह अनुमान भी लगाया गया है कि अगले 70 वर्षों के भीतर, नदी प्रणालियों में, ऑक्सीज़न के कम स्तर के कारण नदियों में मछली की कुछ प्रजातियाँ तेज़ी से ख़त्म हो सकती हैं. ऑक्सीजन की यह कमी जलीय विविधता को ख़तरे में डाल सकती है.

…तो पुरुष नर्स क्यों नहीं हो सकताः अदालत ने पूछा
जब किसी महिला अफसर को सियाचिन में तैनात किया जा सकता है तो कोई पुरुष भी सेना में नर्स के रूप में सेवाएं दे सकता है. दिल्ली हाईकोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई करते हुए यह बात कही. याचिका में कहा गया है कि सैन्य संस्थानों में केवल महिलाओं को ही नर्स के पद पर नियुक्ति असंवैधानिक है. केंद्र सरकार की ओर से अतिरिक्त सॉलीसिटर जनरल ऐश्वर्या भारती ने कहा कि सेना में बहुत मामलों में पुराने समय से चली आ रही परंपराओं का पालन किया जाता है. ‘द हिंदू’ की ख़बर के मुताबिक, इस पर कोर्ट ने कहा कि सशक्तीकरण के नाम पर महिलाएं सियाचिन में तैनात की जा रही हैं तो फिर अस्पतालों में पुरुष नर्स क्यों नहीं हो सकते?

नीलाम होगा डायनासोर का कंकाल
पेरिस में डायनोसॉर के अतिदुर्लभ कंकाल की नीलामी होने वाली है. ‘याहू लाइफ़स्टाइल’ की ख़बर के मुताबिक़ इस नीलामी में जुरासिक काल के कैम्पटोसॉरस ‘डायनोसॉर का कंकाल’ नीलाम होने वाला है, जिसे बैरी के नाम से जाना जाता है. यह 15 करोड़ साल पहले जुरासिक काल के अंत का है. सात फ़ीट ऊंचा और 16 फ़ीट लंबा यह कंकाल बीसवीं सदी के आख़िरी दशक में अमेरिका के व्योमिंग में खोजा गया था. वर्ष 2000 में जीवाश्म विज्ञानी बैरी जेम्स ने इसे जोड़कर आकार दिया. उन्हीं के नाम पर इसका नाम रखा गया. 20 अक्टूबर को होने वाली नीलामी में $855,000 से $1.28 मिलियन मिलने की उम्मीद है.

दादा साहेब फाल्के पर बायोपिक का टीज़र
एस.एस.राजामौली दादा साहेब फाल्के की ज़िंदगी पर फ़िल्म बना रहे हैं. ‘दैनिक भास्कर’ के मुताबिक, इस फ़िल्म में भारतीय सिनेमा की शुरुआत से लेकर अब तक के सिनेमा की यात्रा शामिल होगी. फ़िल्म का टाइटल होगा-‘मेड इन इंडिया’. राजामौली ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फ़िल्म की घोषणा का टीज़र साझा किया. यह फ़िल्म मराठी, तेलुगु, हिन्दी, मलयालम और कन्नड़ में होगी.

जापान में 10 प्रतिशत से अधिक लोग 80 साल के पार
जापान की कुल आबादी में 80 वर्ष और उससे ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 10 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है. जापान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने यह रिपोर्ट जारी की है. ‘हिन्दुस्तान’ में छपी ख़बर के मुताबिक वृद्ध दिवस पर मंत्रालय ने बताया कि 125 मिलियन आबादी में से 29.1 प्रतिशत आबादी 65 वर्ष या उससे अधिक उम्र की है. जो इस साल का रिकॉर्ड है. इटली में यह अनुपात 24.5 प्रतिशत और फ़िनलैंड में 23.6 फीसदी है, जो दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

विषाणु संक्रमण के बाद सात तेंदुआ शावकों की मौत
बेंगलुरु के बन्नेरगट्टा जैव उद्यान में एक अत्यधिक संक्रामक वायरस से संक्रमित होने के कारण सात तेंदुआ शावकों की मौत हो गई. ‘हरिभूमि’ के अनुसार अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फेलाइन पैनल्यूकोपेनिया में होने वाली विषाणुजनित बीमारी है, जो फेलाइन पार्वोवायरस से फैलती है. बिल्ली के बच्चे इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं. अधिकारियों ने बताया कि पहली बार इस बीमारी के मामले 22 अगस्त को सामने आए थे.

चयन-संपादन | शरद मौर्य/ सुमित चौधरी










संवाद डेस्क

Top