मंगलवार , 7  मई  2024

संवाद डेस्क



क़तर में आठ भारतीयों को फांसी की सज़ा

  • 21:38:PM
  • 26 October 2023

पिछले साल अगस्त में क़तर में गिरफ़्तार किए गए आठ भारतीय नागरिकों को फांसी की सज़ा सुनाई गई है. ये सभी भारतीय नौसेना के सेवानिवृत अफ़सर हैं. क़तर ने उन पर लगे आरोपों का ब्योरा सार्वजनिक नहीं किया है. भारत ने इस फ़ैसले को दुखद ठहराते हुए कहा है कि इस मामले में सभी क़ानूनी विकल्पों पर विचार करेगा.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है, “हमारे पास शुरुआती जानकारी है कि क़तर की अदालत ने अल दाहरा कंपनी के आठ भारतीय कर्मचारियों से जुड़े मामले में अपना फ़ैसला सुनाया है.” इस बयान में कहा गया है कि, “फांसी दिए जाने के फ़ैसले से हम स्तब्ध हैं और विस्तृत फ़ैसले का इंतज़ार कर रहे हैं. हम उनके घर वालों और क़ानूनी टीम से संपर्क में हैं.”

ल्यूइस्टन की गोलीबारी में 16 लोगों की मौत
अमेरिका के मेन सूबे के शहर ल्यूइस्टन में एक बंदूकधारी ने कम से कम 16 लोगों की हत्या कर दी है, कई लोग जख़्मी हुए हैं. पुलिस के मुताबिक गोलीबारी एक बोलिंग ऐले और एक रेस्तरां में हुई. एक्स (ट्विटर) पर मेन पुलिस ने कहा है, “ल्यूइस्टन में एक बंदूकधारी अभी घूम रहा है. लोगों से यह अपील है कि वे घरों के अंदर ही रहें और दरवाज़े बंद कर लें. पुलिस का कहना है कि गोलीबारी की घटनाएं जिन जगहों पर हुई हैं, उनके बीच की दूरी बमुश्किल दस मिनट है.
एनडीटीवी वर्ल्ड के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस बर्बर हिंसा के शिकार लोगों के प्रति सम्मान जताने के लिए व्हाइट हाउस समेत सभी सरकारी इमारतों पर झंडा आधा झुकाने के लिए कहा है.

अमेरिका का सर्वोच्च विज्ञान पुरस्कार भारतीय मूल के दो प्रोफेसरों को
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय मूल के दो अमेरिकी प्रोफेसरों को देश के सर्वोच्च विज्ञान पुरस्कार ‘व्हाइट हाउस नेशनल मेडल फॉर टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन’ से सम्मानित किया है. ये प्रोफेसर अशोक गाडगिल और शुभ्र सुरेश हैं. ‘व्हाइट हाउस नेशनल मेडल फॉर टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन’ पाने वाले गाडगिल यूसी बर्कले में सिविल एंड इनवायरमेंटल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर हैं. उन्हें यह पुरस्कार पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना प्राकृतिक पदार्थों से खाद्य स्रोतों की खोज के लिए दिया गया है.
शुभ्र सुरेश को पदार्थ विज्ञान के अध्ययन और इसके अनुप्रयोग को नए आयाम देने वाली खोजों के लिए राष्ट्रीय पदक प्रदान किया गया है. उन्होंने कहा कि विज्ञान व इंजीनियरिंग के अपने ज्ञान से उन्होंने दुनिया को अच्छा बनाने में जुटे लोगों का थोड़ा-सा सहयोग भर किया है. ब्राउन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में प्रोफेसर सुरेश ने कहा कि वह इस सम्मान के महत्व को समझते हैं और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. ‘द टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ की ख़बर के मुताबिक, इस समारोह में इन दोनों के अलावा दस और लोगों को भी सम्मानित किया गया.

अफ़गानिस्तान में फिर भूडोल
अफगानिस्तान में देर रात फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 4.3 रिक्टर मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप रात को 1.09 बजे आया. जिसका केंद्र 150 किलोमीटर की गहराई पर था. पिछले 15 दिनों में चौथी बार अफ़गानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

सड़क हादसे में 13 लोगों की जान गई
कर्नाटक के चिक्कबाल्लापुर ज़िले में नेशनल हाईवे 44 पर खड़े टैंकर में एक एसयूवी जाकर भिड़ गई. इस हादसे में कार सवार चार महिलाओं समेत 13 लोगों की जान चली गई, एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. ‘जनसत्ता’ के मुताबिक, घना कोहरा होने की वजह से कार चालक सड़क किनारे खड़े टैंकर को देख नहीं पाया और यह हादसा हो गया. कार सवार लोग आंध्र प्रदेश के अनंतपुर से बेंगलुरू जा रहे थे.

पुलिस चौकी में लगी आग, 20 मिनट में हुई खाक
पटना में दानापुर थाने की सगुना मोड़ चौकी में आग भड़क गई. बीस मिनट में पूरी चौकी जलकर खाक हो गई. चौकी के अंदर खड़े वाहन और हथियार भी जल गए. ‘दैनिक भास्कर’ ने खबर दी है कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि इसे बुझाने का किसी को मौका भी नहीं मिला. घटना बृहस्पतिवार दोपहर की है. आग कैसे लगी इसके बारे में अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाई है. ऐसा माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है.

चयन-संपादन | शरद मौर्य/ सुमित चौधरी



भारत ने फ़िलिस्तीन को दवाएं और राहत सामग्री भेजी

  • 23:01:PM
  • 22 October 2023

भारत ने आज फ़िलिस्तीनी लोगों के लिए दवाएं और राहत सामग्री रवाना की है. भारतीय वायुसेना का विमान इतवार को क़रीब 6.5 टन दवाइयां और 32 टन राहत सामग्री लेकर मिस्र के एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ. ‘डीएनए हिंदी’ के मुताबिक, गाज़ा पट्टी में भारत ने सीधे कुछ नहीं भेजा है. फ़िलिस्तीन तक सीधे राहत सामग्री पहुंचा पाना अब मुश्किल है. ऐसे में यह सामग्री गाज़ा और मिस्र के बीच राफ़ा सीमा के रास्ते फ़िलिस्तीन भेजी जाएगी. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि राहत सामग्री में ज़रूरी जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, क्लोरीन और अन्य ज़रूरी चीजें शामिल हैं.

केरल में इस्लाम पर माइक्रोसाइट बनेगी
केरल सरकार ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए माइक्रोसाइट ‘केरल में इस्लाम’ बनाने का फ़ैसला किया है. पर्यटन विभाग की ओर से प्रस्तावित इस माइक्रोसाइट में राज्य में इस्लाम के सामाजिक-सांस्कृतिक उत्थान का ब्योरा शामिल होगा. पर्यटन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से ‘द हिंदू’ ने लिखा है कि केरल में इस्लामी संस्कृति और परंपराओं का इतिहास सातवीं शताब्दी से चला आ रहा है. इस डिज़िटल फ़ॉर्मेट में शुरुआती सालों का इस्लाम, धर्मस्थल, इनकी वास्तुकला, संस्कृति-कला, त्योहारों और खानपान की जानकारी मिल सकेगी. इन जानकारियों को छह अध्यायों में वर्गीकृत किया जाएगा. अधिकारी ने कहा कि केरल में इस्लाम से संबंधित सभी जानकारियों को एक जगह इकट्ठा की ज़रूरत है ताकि पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके. यह माइक्रोसाइट पर्यटकों के अलावा धार्मिक विद्वानों, इतिहासकारों, विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं के लिए भी उपयोगी होगी. पर्यटन विभाग इससे पहले ईसाई, यहूदी धर्मों और हिंदू मंदिरों पर भी माइक्रोसाइट बना चुका है.

खगोलविज्ञानियों को लुभाएगा लद्दाख का हानले डार्क स्काई रिज़र्व
लद्दाख प्रशासन ने चांगथांग क्षेत्र के करीब 22 किलोमीटर घेरे वाले इलाके को डार्क स्काई रिज़र्व घोषित किया है. इसे हानले डार्क स्काई रिज़र्व के नाम से जाना जाएगा. यही नहीं, गृह मंत्रालय ने हानले रिजर्व में विदेशी पर्यटकों को भी रात में ठहरने की इज़ाजत दे दी है. स्थानीय लोगों और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के अनुसार इससे लद्दाख में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों का आना बढे़गा. बता दें, खगोल में रूचि रखने वाले डार्क रिजर्व में रात ग्रह-नक्षत्रों व तारों का अध्ययन करते हैं. हानले में रातें पूरे देश में सबसे ज्यादा अंधेरी होती हैं. इससे अंतरिक्ष में चमकते तारों को पढ़ना और आसान होता है. ‘द ट्रिब्यून’ ने ख़बर दी है कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ एस्ट्रोफीज़िक्स ने लद्दाख के वन्यजीव सुरक्षा विभाग के साथ मिलकर 12 से 15 अक्टूबर तक पहली आधिकारिक ‘स्टार पार्टी’ का आयोजन भी किया था. वेधशाला के प्रभारी अभियंता दोरजे आंगचुक ने बताया कि हमारी कोशिश है कि ‘स्टार पार्टी’ को वार्षिक आयोजन का रूप दिया जाए. उनका कहना है कि खगोल में रुचि रखने वालों की आमद बढ़ने से क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक विकास भी होगा.

असामान्य धड़कनों को भी पहचानने में एआई सक्षम
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की उपयोगिता अब किसी से छिपी नहीं है. ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक, शोधकर्ताओं ने पता लगाया है कि एआई उस शख़्स के दिल की असामान्य धड़कनों को भी पहचान सकता है, जिसमें दिल की बीमारियों के कोई लक्षण न हों. इसका अल्गोरिद्म सामान्य जांच से भी न दिखने वाली असामान्य धड़कनों को पहचान कर चिकित्सकों की बड़ी मदद कर सकता है. वे किसी को हृदयाघात या कार्डियोवैस्कुलर बीमारी से समय रहते बचा सकेंगे, जो धड़कनों के असामान्य होने की सबसे आम वजह है. हालांकि शोधकर्ताओं ने चेताया है कि यह नतीजा खानपान में गड़बड़ी और मोटापे के इलाज के लिए दवा पर अध्ययन के दौरान सामने आया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह एलगोरिद्म विविध और मरीजों की बड़ी संख्या पर ही काम करता है.

रायपुर में 110 फ़ीट का पुतला
छत्तीसगढ़ के रायपुर में दशहरे के लिए 110 फ़ीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार किया जा रहा है. यह पुतला बनाने पर 30 से 35 लाख रुपए ख़र्च होंगे. दशहरा उत्सव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि होंगे.

काठमांडु में 6.1 तीव्रता का भूकंप
काठमांडु में इतवार की सुबह क़रीब साढ़े सात बजे 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र धाडिंग जिले में था. इसके झटके बागमती और गंडकी राज्यों में भी महसूस किए गए.

चयन-संपादन | शरद मौर्य/ सुमित चौधरी

कवर | रिंदम बागची के एक्स हैंडिल से साभार




फ़िलिस्तीनी लेखक अदानिया शिबली का पुरस्कार समारोह रद्द

  • 23:11:PM
  • 19 October 2023

इस्राइल पर हमास के हमलों के मद्देनजर फ़िलिस्तीनी लेखक अदानिया शिबली के लिए फ्रैंकफ़र्ट पुस्तक मेले में प्रस्तावित पुरस्कार समारोह रद्द कर दिया गया है. शिबली को उनके उपन्यास ‘माइनर डिटेल’ पर 2023 के लिबरेटुप्रिज़ पुरस्कार के लिए चुना गया था. 20 अक्टूबर को एक समारोह में उन्हें यह पुरस्कार दिया जाना था.

यह उपन्यास 1949 में इस्राइली सेना द्वारा एक बेडौइन युवती के बलात्कार और हत्या की सच्ची कहानी को दशकों बाद फ़िलिस्तीनी शहर रामल्ला में एक खोजी महिला पत्रकार की काल्पनिक कहानी के साथ जोड़ता है.
गैर-लाभकारी संगठन लिटप्रोम की ओर से यह पुरस्कार दिया जाता है, जो जर्मन सरकार द्वारा आंशिक रूप से और फ्रैंकफ़र्ट पुस्तक मेला से वित्त पोषित है. पुरस्कार का उद्देश्य अफ्रीकी, एशियाई, अरब और लैटिन अमेरिकी देशों की महिलाओं के साहित्य को बढ़ावा देना है.
अदानिया शिबली की इस किताब को अमेरिका में नेशनल बुक अवार्ड्स और इंटरनेशनल बुक अवार्ड्स के लिए नामित किया गया है.

ओआईसी ने गाज़ा अस्पताल हमले को बताया युद्ध अपराध

इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की बैठक में 57 देशों के प्रतिनिधि सऊदी अरब के ज़ेद्दा में जुटे. बैठक में गाज़ा के अस्पताल पर हुए हमले को प्रमुखता से उठाया गया. ‘
नवभारत टाइम्स’ के मुताबिक, इस्राइल के रवैये और उसके साथ हमदर्दी रखने वाले देशों की आलोचना की गई. ओआईसी ने युद्ध रोकने में विफल होने पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की भी निंदा की. फ़िलिस्तीन के विदेश मंत्री रियाद-अल-मलिकी ने कहा कि जिन देशों ने इस घातक युद्ध को छेड़ने के लिए इस्राइल को छूट दी, हथियार दिए और सैन्य बल भेजे, वे सभी इस युद्ध में साझीदार हैं. सऊदी विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान ने कहा कि गाज़ा से घेराबंदी हटाई जाए. यह वक्त मानवीय आपदा को रोकने और गाज़ा को सहूलियत देने का है.

अमेरिका ने ईरान पर प्रतिबंध लगाए
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक ट्वीट में लिखा है कि अमेरिका ने ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन कार्यक्रम को रोकने के लिए नए प्रतिबंध लगाए हैं. ‘इंडिया टीवी’ के अनुसार, अमेरिका और उसके सहयोगियों को इस बात की आशंका है कि संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध ख़त्म होने के बाद ईरान के लिए मिसाइल बनाना और ड्रोन तकनीक का निर्यात करना आसान हो जाएगा. अमेरिकी अफ़सरों का कहना है कि हमास के इस्राइल पर हमले में अब तक ईरान के शामिल होने के सबूत तो नहीं मिले हैं. मगर, यह लंबे अरसे से हमास को मदद पहुंचाता रहा है.

पाकिस्तान वापसी से पहले नवाज़ को गिरफ़्तारी से बचाने के इंतज़ाम
लंदन से चार साल बाद पाकिस्तान लौट रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को गिरफ़्तार न किया जा सके, उनके वकीलों की टीम इसका पुख़्ता इंतजा़ाम करने में जुटी है. इसके लिए उन्होंने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में दो जमानत याचिकाएं दाखिल की हैं. दरअसल, पीएमएल-एन के प्रमुख नवाज़ शरीफ एवेनफील्ड और अल-अजीजा मामलों में दोषी पाए गए थे और तोशाखाना वाहन केस में उन पर गंभीर आरोप हैं. हालांकि यह मामला अभी अदालत के समक्ष विचाराधीन है. वर्ष 2019 में इलाज के लिए उनकी ज़मानत मंज़ूर करने के साथ ही अदालत ने लंदन जाने की अनुमति दी थी. उनकी टीम ने इसलिए अल-अजीजा और एवेन-फील्ड मामले में जमानत के लिए याचिका दायर की है. ‘द ट्रिब्यून’ की ख़बर के मुताबिक, नवाज़ शरीफ़ 21 अक्टूबर को पाकिस्तान आने वाले हैं.

जंगल में ‘चिरौंजी का ख़जाना’, वन विभाग ख़बर नहीं
यह भी हैरान करने वाली बात है कि वन विभाग बुंदेलखंड के जंगल में बहुतायत में पाए जाने वाले चिरौंजी के पेड़ों की पचास साल तक अनदेखी करता रहा. अब जब नज़र पड़ी तो चिरौंजी इकट्ठा कराने का न केवल काम शुरू हुआ बल्कि इसे साफ़ कराकर इनके बीज कलिंजर हर्ब के नाम से बाज़ार में उतारने की योजना भी बनाई गई है. स्थानीय लोग तो लंबे समय से इस चिरौंजी का उत्पादन कर रहे हैं लेकिन यह पहली बार है जब वन विभाग ने इस दिशा में पहल की है. ढेरवामानपुर की संयुक्त वन कमेटी को चिरौंजी की प्रोसेसिंग-पैकेंजिंग की ज़िम्मेदारी दी गई है. बांदा के जिला वन अधिकारी संजय अग्रवाल ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को बताया कि गत मई में कलिंजर-बहादुरपुर से एक क्विंटल चिरौंजी एकत्र कराई गई थी. बांदा जिले के पथरा, कोल्हुआ, कलिंजर-बहादुरपुर, देवाली, ख्रोच, मोतियारी, माहुई, खुटला और नौगांव समेत करीब 500 हेक्टेयर में यदि व्यवस्थित तरीके से काम हो तो 25 क्विंटल चिरौंजी मिलने की संभावना है. यह वन विभाग के लिए नया खज़ाना ही है.

चयन-संपादन | शरद मौर्य/सुमित चौधरी

कवर | लिटरेरी हब के सौजन्य से












साहित्य का नोबल पुरस्कार नॉर्वेजियन लेखक युन फ़ुस्से को

  • 23:58:PM
  • 5 October 2023

साहित्य का नोबल पुरस्कार इस बार नॉर्वेजियन लेखक युन फ़ुस्से को मिला है. रॉयल स्वीडिश अकादमी ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि नाटकों में मौलिकता और अपने गद्य में अनकहे को आवाज़ देने की ख़ूबियों के आधार पर ज्यूरी ने उन्हें चुना. 64 वर्ष के युन फ़ुस्से ने नाटकों के साथ ही उपन्यास, कविताएं, निबंध और बच्चों के लिए भी किताबें लिखी हैं. वह लगातार अनुवाद भी करते रहते हैं. उनका लेखन अवामी ज़िंदगी की झांकी है.
नोबेल सम्मान मिलने पर युन फ़ुस्से ने कहा, “मैं अभिभूत हूं, और कुछ हद तक डरा हुआ हूँ. मैं इसे साहित्य के लिए एक पुरस्कार के रूप में देखता हूँ, जिसका सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य बिना किसी अन्य विचार के साहित्य होना है.”

सिक्किम में बाढ़ से अब तक 14 लोगों की मौत, 102 लापता
सिक्किम में अचानक बाढ़ आने से अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है और 102 लापता बताए गए हैं. ‘अमर उजाला’ के मुताबिक, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तीन हज़ार से अधिक पर्यटकों के फंसे होने की ख़बर है, जबकि सेना के जवान सहित लगभग 166 लोगों को अब तक बचाया जा चुका है. बाढ़ के बाद अपने घर छोड़ आने वाले लोगों के लिए 25 राहत शिविर बनाए गए हैं.

सेटेलाइट ब्लूवॉकर-3 से खगोलशास्त्रियों के अध्ययन में खलल

दुनिया भर के खगोलशास्त्री एएसटी स्पेस मोबाइल कंपनी के प्रोटोटाइप सेटेलाइलट ब्लूवॉकर-3 से परेशान हैं. यह बात इंपीरियल कॉलेज लंदन के और अन्य अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों की टीम ने नेचर जर्नल में छपे अपने लेख में कही है. उन्होंने खगोल विज्ञान पर सेटेलाइट से होने वाले असर की विस्तार से चर्चा की है. लेख में बताया गया कि ब्लूवॉकर-3, एएसटी स्पेस मोबाइल की योजना अंतरिक्ष में सेटेलाइट का समूह स्थापित करने की योजना का हिस्सा है. ताकि वह दुनिया में कहीं भी मोबाइल या ब्रॉडबैंड सेवाएं देने में समर्थ हो सके. और भी कंपनिया हैं, जिन्होंने अपने सेटेलाइट छोड़े हैं. इनसे खगोलशस्त्रियों द्वारा रात में अंतरिक्ष अवलोकन से जुटाए गए डाटा गड़बड़ा जा रहे हैं. क्योंकि ये सेटेलाइट पृथ्वी के ज्यादा क़रीब की कक्षाओं में स्थापित हैं, आकार में बड़े हैं और इनकी चमक के कारण इनके गिर्द दूसरे तारे आदि नहीं दिखते. इनमें भी ब्लूवॉकर-3 सबसे तेज चमकता है. ‘द हिंदू’ की खबर में बताया गया है कि वैज्ञानिकों की चिंता आने वाले दशक में छोड़े जाने वाले सेटेलाइट को लेकर भी है.

अमेठी अस्पताल के लाइसेंस निलंबन के आदेश पर हाईकोर्ट की रोक

अमेठी में संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस निलंबित करने के उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने रोक लगा दी है. जस्टिस विवेक चक्रवर्ती और जस्टिस मनीष कुमार की डिविजन बेंच ने कहा कि अस्पताल के ख़िलाफ़ जांच जारी रहेगी. फ़ैसले के बाद डॉक्टरों व अन्य कर्मचारियों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया है. 18 सितंबर को आपरेशन के दौरान 22 साल की दिव्या शुक्ला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया था. इसके बाद अस्पताल की ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं बंद हो गईं. ‘द हिंदू’ की खबर के मुताबिक, यहां रोज़ 800-900 मरीज़ इलाज़ के लिए पहुंचते रहे हैं. लाइसेंस निलंबन से वे परेशान तो थे ही, अस्पताल के स्टाफ़ और अप्रत्यक्ष रूप से अस्पताल पर आश्रित सैकड़ों लोगों की रोज़ी पर भी संकट आ पड़ा था.

आईआईटी-बी के प्रोफेसर ने कहा, भोजन में अलगाव सामाजिक बुराई
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बांबे (आईआईटी-बी) में जो बहस छिड़ी है, उसके पीछे एक हॉस्टल के मेस में शाकाहारी छात्रों के लिए छह अलग मेज़ें तय किया जाना है. इसके विरोध में कुछ छात्रों ने इन छह में से एक मेज़ पर मांसाहारी भोजन किया. हॉस्टल की मेस काउंसिल ने विरोध जताने वाले छात्रों पर 10 हजार रुपये का जुर्माना ठोंक दिया. एक प्रोफ़ेसर ने जुर्माने को अशोभनीय और खाने की मेज़ को लेकर इस अलगाव को सामाजिक बीमारी करार दिया. ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की ख़बर के अनुसार, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी की छात्र शाखा ने जुर्माना वापस न होने पर आंदोलन की चेतावनी दे डाली. आईआईटी-बी में समाजशास्त्र के प्रोफेसर सूर्यकांत वाघमोरे ने कहा कि भारतीय शाकाहारियों का शुद्धतावाद और पृथ्क्करण निश्चय ही सामाजिक बुराई है. कहा कि, इस बुराई को दूर किया जाना चाहिए लेकिन इसे किसी संस्थान का मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए.

चयन-संपादन |
सुमित चौधरी



संवाद डेस्क

Top