04 अगस्त | टोक्यो ओलंपिक. स्पर्द्धाओं का 12वाँ दिन. [….]
दुनिया में खेल का सबसे बड़ा रंगमंच सज चुका है. उससे पर्दा उठ चुका है. आज से उगते सूरज की धरती पर 32वें ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो चुकी है. जहां 33 खेलों की 339 स्पर्धाओं में 200 से ज़्यादा देशों के 11300 से भी ज़्यादा खिलाड़ी अपने हुनर, अपनी क़ाबिलियत और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने को कमर कस चुके हैं. [….]
स्टॉप वाच में 90 के ऊपर 04 मिनट और दर्शाए जाने के साथ ही रेफ़री ने खेल ख़त्म होने की आख़िरी लम्बी सीटी बजाई और अर्जेंटीना के टीवी पर उद्घोषक ने कहा – ‘अर्जेंटीना चैंपियन है, मेस्सी चैंपियन है’. इसी के साथ रियो डी जेनेरो के ऐतिहासिक ‘माराकाना स्टेडिया’ के मैदान में एक अद्भुत दृश्य नमूदार हो उठा. [….]
समय परिस्थितियों का सबसे बड़ा ‘स्वैपर’ होता है. वह इंसान के जीवन में भाग्य और परिस्थितियों को घड़ी के पेंडुलम की तरह पल-पल स्वैप करता रहता है. इसे ख़ुद खेलों को ‘स्वैप’ करने वाली विंबलडन की नई चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी से बेहतर और कौन जान सकता है ! उनकी जीत समय के स्वैप की बेमिसाल नज़ीर भी है. [….]